[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : पचेरी में देशी हतखड़ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबुहानाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : पचेरी में देशी हतखड़ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पचेरी में देशी हतखड़ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : पचेरी पुलिस अब अपराधों पर लगाम लगाते अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध देशी हतखड़ शराब बेचते हुये एक व्यक्ति को सवा लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुखबीर जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ढाणा में से पचेरी कच्चे रास्ते पर बिना लाइसेंस के हथखड़ देशी शराब बेच रहा है।

मुखबीर जरिए सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर इन्द्र सिंह पुत्र बिरजू सिंह निवासी ढाणा को हथखड़ देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

Related Articles