[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-मुकुंदगढ़ : ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की नीव रखी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-मुकुंदगढ़ : ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की नीव रखी

ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की नीव रखी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-मुकुंदगढ़ : ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के नए भवन की नीव ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र झुंझुनूं की संचालिका राजयोगनी अमृत दीदी की अध्यक्षा में रखी गई मुख्य अतिथि चेयरमैन मनीष चौधरी विशिष्ट अतिथि राजयोगिनी पुष्पा दीदी सीकर, बी.के.प्रीति बहन जयपुर, राजयोगिनी सुमन दीदी चूरू, बी.के. नथमल, पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण सैनी थे ज्ञान प्रकाश शर्मा ने पूजा अर्चना की। चेयरमैन मनीष चौधरी ने कहा कि इस सेवा केंद्र का लाभ मुकुंदगढ़ व आस-पास के गांव को इस ईश्वरीय ज्ञान का लाभ मिलेगा व इस ज्ञान से भौतिक युग में अपने जीवन में एक नई उमंग लाने का सपना साकार होगा जो मुकुंदगढ़ के लिए गर्व की बात है।

इस मौके पर बी.के. साक्षी बहन, बी.के. स्वाति बहन, रतन लाल अग्रवाल, परमेश्वर हलवाई, अशोक मोदी, ग्यारसीलाल मोयल, रमेश दर्जी पार्षद, विनोद बिरख, राजकुमार, रामजीलाल, सुरेंद्र कुमार, कवि बीएल सावन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles