झुंझुनूं : पुण्य स्मृति पर गौ सेवा की
पुण्य स्मृति पर गौ सेवा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा वीर आनंद जांगिड़ के सौजन्य से श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में अपनी दादी स्वर्गीय शांति देवी की पुण्य स्मृति में गौ माताओं को गुड़ एवं हरी सब्जियां खिलाई गई एवं छोटे बच्चों को बिस्किट एवं फल वितरण किए गए।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी, संस्था संरक्षक वीर डॉक्टर एसएन शुक्ला, रीजनल सचिव वीर महेश कुमार मुंड, जोन चेयरमैन वीर नागरमल जांगिड़, वीर शिवप्रसाद महर्षि, वीर आनंद जांगिड़, वीर सुमेर सिंह कर्णावत, देबू राम जांगिड़, त्रिलोक जांगिड़, नवीन जांगिड़ एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे