पहलवान vs बृजभूषण: नाबालिग की पहचान पर महिला आयोग ने भेजा नोटिस, पुलिस ने दी सफाई
दिल्ली महिला आयोग ने नाबालिग पहलवान की पहचान उजागर करने के मामले में पुलिस को नोटिस जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ मीडिया में बृजभूषण के खिलाफ सबूत नहीं मिलने की खबरों पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है।

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने नाबालिग पीड़िता पहलवान की पहचान उजागर करने के मामले में नाराजगी व्यक्त की है। इतना ही नहीं, आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिला के उपायुक्त को समन जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा आयोग ने पुलिस उपायुक्त को कार्रवाई रिपोर्ट के साथ दो जून को बुलाया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकद्दमे में फाइनल रिपोर्ट पर बयान जारी किया है