मेहाडा जाटुवास में 69वीं फुटबॉल व दौड़ प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ:युवाओं के शारीरिक-मानसिक विकास का माध्यम हैं खेल : मनोज घुमरिया
मेहाडा जाटुवास में 69वीं फुटबॉल व दौड़ प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ:युवाओं के शारीरिक-मानसिक विकास का माध्यम हैं खेल : मनोज घुमरिया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : नवयुवक मंडल मेहाडा जाटुवास के तत्वावधान में गोगाजी स्टेडियम, मेहाडा जाटुवास में आयोजित 69वीं फुटबॉल एवं दौड़ प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्र के भामाशाह व समाजसेवी मनोज घुमरिया ने किया। आयोजन को लेकर ग्रामीणों, युवाओं और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।नवयुवक मंडल की ओर से मनोज घुमरिया का मेहाडा जाटुवास बस स्टैंड पर पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। उन्हें बग्गी में बैठाकर ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में खेल मैदान तक लाया गया।
खेल मैदान पहुंचने पर नवयुवक मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूलों की मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मनोज घुमरिया ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सबसे मजबूत माध्यम हैं। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक मजबूती, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बराबर रुचि लेनी चाहिए।

मनोज घुमरिया ने खिलाड़ियों से खेल-खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल आपसी भाईचारे, सद्भाव और सामाजिक समरसता को बढ़ाते हैं। जीत-हार से ऊपर उठकर खेलना ही सच्ची खेल भावना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और बिना किसी भेदभाव के खिलाड़ियों के साथ खड़े रहेंगे।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ने बताया कि नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित 69वीं फुटबॉल एवं दौड़ प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मोदी और आदर्श यूनाइटेड जयपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।आयोजन को सफल बनाने में नवयुवक मंडल के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा, अनुशासन और खेल व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिल सके।
इस अवसर पर दिलीप अध्यक्ष गौशाला, रमेश फौजी, अमर सिंह फौजी, रामावतार गोठवाल, रोशन स्वामी, दुर्गा प्रसाद, महेंद्र चौधरी, कैलाश चौधरी, सुभाष चौधरी, मनीष घुमरिया, जगमोहन, सुशील मीणा, रमेश सैनी, बंशीधर, जयदयाल सहित अनेक गणमान्य लोग, युवा खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017269


