[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में UGC कानून के विरोध में स्वर्ण समाज का आक्रोश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में UGC कानून के विरोध में स्वर्ण समाज का आक्रोश

रैली निकालकर खेतड़ी मोड़ पर लगाया जाम, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : UGC कानून के विरोध में मंगलवार को नीमकाथाना में स्वर्ण समाज के लोगों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। स्वर्ण समाज के बैनर तले जीप स्टैंड से रैली शुरू की गई, जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई खेतड़ी मोड़ पहुंची। यहां प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर नारेबाजी की और करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया।

प्रदर्शन के दौरान UGC कानून की प्रति जलाकर विरोध जताया गया। मौके पर भारी संख्या में स्वर्ण समाज के लोग मौजूद रहे, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की।

इसके बाद स्वर्ण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर UGC कानून को तत्काल निरस्त करने की मांग की।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रोफेसर भवानी शर्मा ने कहा कि यह कानून समाज को जोड़ने के बजाय बांटने का कार्य कर रहा है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय हिंदू समाज की एकता के खिलाफ है। उन्होंने सरकार से या तो कानून वापस लेने या इस पर पुनर्विचार करने की मांग की।

स्वर्ण समाज के पदाधिकारी मोती सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि UGC कानून को वापस नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Articles