100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जिले में व्यापक जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सी.एल.सी. शैक्षणिक संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला सेशन न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. महेन्द्र के. सिंह सोलंकी रहे। विशिष्ट अतिथियों में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक अंकित मील, सदर थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा, जिला परियोजना समन्वयक महेश कुमार व संस्था प्रधान उपकरण सिंह शामिल रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. सोलंकी ने अपने संबोधन में बाल विवाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध होने के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में गंभीर बाधा है। उन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित प्रासंगिक कानूनों की जानकारी दी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने नालसा (NALSA) हेल्पलाइन 15100 के माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध होने की जानकारी दी।
अंकित मील ने किशोर संरक्षण एवं पुनर्वास से संबंधित जानकारियां दीं, जबकि मांगीलाल मीणा ने बाल विवाह रोकथाम में पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से निर्भीक होकर प्रशासन से संपर्क करने की अपील की। संस्था प्रधान उपकरण सिंह ने बाल अधिकारिता विभाग एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का दायित्व शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक नागरिक तैयार करना भी है।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बाल विवाह उन्मूलन की शपथ ली तथा संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर किए। समापन सत्र में महेश कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा 24 घंटे, 365 दिन बच्चों की सहायता के लिए उपलब्ध है।
इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग से काउंसलर सुमन, आउटरिच वर्कर पुनम जांगीड, काउंसलर अरविन्द कुमार, केस वर्कर नरेन्द्र सिंह माटी व नवीन ओला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्थान का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017260


