[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर नगरपरिषद की स्वच्छता रंगोली पर ही फेंका कचरा:शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी; इस पहल में नागरिक भी निभाए जिम्मेदारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर नगरपरिषद की स्वच्छता रंगोली पर ही फेंका कचरा:शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी; इस पहल में नागरिक भी निभाए जिम्मेदारी

सीकर नगरपरिषद की स्वच्छता रंगोली पर ही फेंका कचरा:शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी; इस पहल में नागरिक भी निभाए जिम्मेदारी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की कोशिशों पर आमजन ही पानी फेरते नजर आ रहे हैं। नगर परिषद जहां शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार जनजागरण कर रही है, वहीं कुछ लोग इन प्रयासों को खुलेआम ठेंगा दिखा रहे हैं। ताजा मामला मारू स्कूल के पास सामने आया, जहां स्वच्छता सर्वेक्षण का संदेश देने के लिए बनाई गई रंगोली पर कुछ ही देर बाद लोगों ने कचरा फेंक दिया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब जागरूकता के बावजूद लापरवाही जारी रहेगी, तो सीकर की स्वच्छता रैंकिंग सुधरेगी कैसे?

नगरपरिषद ने रंगोली बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

सीकर शहर में नगर परिषद की ओर से स्वच्छता का संदेश देने और गंदगी मुक्त शहर बनाने के लिए जगह-जगह रंगोली और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फतेहपुर रोड स्थित मारू स्कूल के पास नगरपरिषद के कार्मिकों ने आकर्षक रंगोली बनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण का संदेश दिया। लेकिन कुछ ही समय बाद आसपास के कॉलोनीवासियों और राहगीरों ने उसी स्थान पर कचरा फेंकना शुरू कर दिया।

मारू स्कूल के पास स्वच्छता सर्वेक्षण का संदेश देने के लिए बनाई गई रंगोली पर कुछ ही देर बाद लोगों ने कचरा फेंक दिया।
मारू स्कूल के पास स्वच्छता सर्वेक्षण का संदेश देने के लिए बनाई गई रंगोली पर कुछ ही देर बाद लोगों ने कचरा फेंक दिया।

बिना किसी रोक-टोक के कचरा डाल रहे हैं लोग

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि लोग बिना किसी रोक-टोक के खुले में कचरा डाल रहे हैं। कई बार समझाइश देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। रंगोली के ऊपर ही कचरे का ढेर लगने से नगर परिषद के प्रयासों पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीकर को प्रदेश में बेहतर रैंक दिलाने के लिए प्रशासन और नगर परिषद इन दिनों विशेष अभियान चला रही है। शहरभर में जनजागरण कार्यक्रम, पोस्टर, बैनर और रंगोली के माध्यम से लोगों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की जा रही है।

सीकर शहर में नगर परिषद की ओर से स्वच्छता का संदेश देने और गंदगी मुक्त शहर बनाने के लिए जगह-जगह रंगोली और पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
सीकर शहर में नगर परिषद की ओर से स्वच्छता का संदेश देने और गंदगी मुक्त शहर बनाने के लिए जगह-जगह रंगोली और पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर परिषद का प्रयास जारी

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर परिषद लगातार प्रयास कर रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए रंगोली और पोस्टर लगाए जा रहे हैं, लेकिन आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है। यदि लोग खुले में कचरा फेंकना बंद नहीं करेंगे तो नगर परिषद को मजबूरन जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू करनी पड़ेगी।

आमजन से स्वच्छता में जिम्मेदारी निभाने की अपील

उन्होंने आमजन से अपील की कि स्वच्छ सीकर की जिम्मेदारी केवल नगर परिषद की नहीं, बल्कि हर नागरिक की है। जब तक लोग खुद जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे, तब तक स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक पाना मुश्किल बना रहेगा।

Related Articles