नारनौल से सालासर बालाजी के लिए बस सेवा शुरू:विधायक ओम प्रकाश यादव ने दिखाई हरी झंडी, हर दिन 2:30 बजे होगी रवाना
नारनौल से सालासर बालाजी के लिए बस सेवा शुरू:विधायक ओम प्रकाश यादव ने दिखाई हरी झंडी, हर दिन 2:30 बजे होगी रवाना
नारनौल : हरियाणा के नारनौल में श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने नारनौल से राजस्थान के चुरू जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल सालासर बालाजी धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। बुधवार को इस बस सेवा का शुभारंभ नारनौल विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखाकर और लड्डू खिलाकर किया। बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।

रोजाना सालासर बालाजी जाएगी बस
इस मौके पर हरियाणा रोडवेज नारनौल के जीएम देवदत्त ने बताया कि यह बस सेवा प्रतिदिन चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बस दोपहर 2:30 बजे नारनौल से सालासर बालाजी धाम के लिए प्रस्थान करेगी। बस शाम करीब 7 बजे सालासर बालाजी पहुंचेगी। रात्रि में बस का ठहराव वहीं रहेगा और अगली सुबह श्रद्धालुओं को लेकर वापस नारनौल लौटेगी।
215 रुपए होगा बस का किराया
जीएम ने बताया कि नारनौल से सालासर बालाजी की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है। श्रद्धालुओं से इस यात्रा के लिए 215 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इस बस सेवा से श्रद्धालुओं को सीधी, सस्ती और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी।

परिवहन विभाग की सराहनीय पहल
विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि परिवहन विभाग की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने बताया कि पहले श्रद्धालुओं को सालासर बालाजी जाने के लिए कई बार वाहन बदलने पड़ते थे, लेकिन अब सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
रात को दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
उन्होंने कहा कि दोपहर में नारनौल से चलने वाली यह बस श्रद्धालुओं को शाम तक बाबा सालासर के दरबार में पहुंचा देगी। जिससे वे रात भर दर्शन कर सकेंगे और सुबह उसी बस से वापस घर लौट पाएंगे। विधायक ने कहा कि इस तरह की सेवाएं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आमजन की सुविधा बढ़ाने में भी सहायक होंगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017188


