[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युजीसी नियम के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

युजीसी नियम के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

युजीसी नियम के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : सर्व ब्राह्मण एकता मंच के द्वारा UGC विनियम 2026 के संबंध में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा के निर्देश पर जिला महामंत्री गौरव माटोलिया की अगुवाई में नगर अध्यक्ष गोकुल शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिला महामंत्री गौरव माटोलिया ने UGC विनियम 2026 को काला कानून बताते हुए कहा कि यह कानून शैक्षिक परिसर में छात्रों के मध्य वैमनस्य को बढ़ावा दे सकता है जिसके परिणाम उचित नहीं होंगे। गर अध्यक्ष गोकुल शर्मा ने बताया कि कानून को रद्द करने तथा उसमें संशोधन को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। नगर सचिव संजोग मिश्रा ने बताया कि कानून का दुरुपयोग होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए UGC को इस पर रोक लगानी चाहिए। तहसीलदार शेर सिंह राठौड़ ने संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त शांतिपूर्ण ज्ञापन को आगे प्रेषित करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री गौरव माटोलिया,नगर अध्यक्ष गोकुल शर्मा,नगर सचिव संजोग मिश्रा के अतिरिक्त पंकज शर्मा, हर्ष शर्मा, उमाशंकर सेवदा, कन्हैयालाल डीडवानिया, प्रशांत शर्मा, हिमांशु शर्मा, आकाश शर्मा, गौरव शर्मा, अमित सेवदा, रोनक मिश्रा, मयंक शर्मा एवं समाज के अनेक युवा शामिल थे।

Related Articles