उदयपुरवाटी के गिरावड़ी में ग्रामीणों का धरना:बिजली लाइन का किया विरोध, पेड़ कटने पर जताई नाराजगी, वार्त विफल
उदयपुरवाटी के गिरावड़ी में ग्रामीणों का धरना:बिजली लाइन का किया विरोध, पेड़ कटने पर जताई नाराजगी, वार्त विफल
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के सामने गिरावड़ी गांव के ग्रामीणों का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। यह धरना प्रस्तावित बिजली लाइन के लिए हजारों पेड़ों की कटाई के विरोध में किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी (एसडीओ) द्वारा बुलाई गई समझौता वार्ता विफल रही।
पेड कटने को लेकर जताया रोष
सीकर से खेतड़ी तक 1.33 लाख वोल्ट की बिजली लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत जिस रास्ते से लाइन गुजरनी है, वहां हजारों पेड़ों को काटना पड़ेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पर्यावरण को नुकसान होगा और हजारों पक्षियों व जीव-जंतुओं का जीवन प्रभावित होगा।
60 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाली
पेड़ों और पक्षियों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने पहले 60 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालकर उदयपुरवाटी एसडीओ और झुंझुनूं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। काम न रुकने पर ग्रामीणों ने मंगलवार से एसडीओ कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया था।
धरने के दूसरे दिन बुधवार को एसडीओ सुमन सोनल ने पावर ग्रिड के अधिकारियों और ग्रामीणों को बातचीत के लिए बुलाया। पावर ग्रिड के अधिकारियों ने प्रस्ताव दिया कि पेड़ों के नुकसान की भरपाई के लिए वे गांव में कहीं और पेड़ लगाने या कोई अन्य सार्वजनिक हित का कार्य करने को तैयार हैं।
हालांकि, ग्रामीण इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रस्तावित लाइन के रास्ते में हजारों मोर और लाखों अन्य पक्षी पेड़ों में रहते हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से पूछा कि लाइन की रेंज से कितनी दूरी तक पक्षी नहीं रह सकते, जिस पर अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे अपने पेड़ों और पक्षियों को मरने नहीं देंगे और किसी भी कीमत पर एक भी पेड़ नहीं काटने देंगे।
वार्ता में एसडीओ सुमन सोनल और रेंजर धर्मवीर मील उपस्थित थे। ग्रामीणों की ओर से एडवोकेट जितेंद्र सिंह गिरावड़ी, पूर्व सरपंच मोहन लाल वर्मा, प्रवीण मिश्रा छापोली, रोहिताश गुर्जर, पंकज सैनी, भोपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर और ताराचंद गुर्जर सहित अन्य लोग शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2016948

