[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने किया ईवीएम वेयरहाउस व निर्वाचन स्टोर का निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने किया ईवीएम वेयरहाउस व निर्वाचन स्टोर का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने किया ईवीएम वेयरहाउस व निर्वाचन स्टोर का निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी ​अभिषेक सुराणा ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस व निर्वाचन स्टोर का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को समुचित​ निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था तथा अभिलेखों की जांच की तथा सुरक्षा मानकों, सीसीटीवी निगरानी, सीलिंग व्यवस्था एवं साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित सभी सामग्री का संरक्षण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने निर्वाचन स्टोर का निरीक्षण कर स्टोर से संबंधित सामग्री, फर्नीचर एवं तकनीकी उपकरणों सहित अन्य चुनाव सामग्री की स्थिति की भी समीक्षा की तथा साफ-सफाई, व्यवस्थित भंडारण एवं सुरक्षित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने वेयरहाउस में चल रहे निर्माण कार्य कर ​अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्टोर प्रभारी नरेन्द्र सिंह, सीताराम, मनमोहन सिंह, प्रदीप सिंह, समीर खान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles