[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारोबारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगी, 2 गिरफ्तार:रोहित गोदारा गैंग को दोनों गुर्गों ने दिए थे हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कारोबारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगी, 2 गिरफ्तार:रोहित गोदारा गैंग को दोनों गुर्गों ने दिए थे हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर

कारोबारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगी, 2 गिरफ्तार:रोहित गोदारा गैंग को दोनों गुर्गों ने दिए थे हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर

सीकर : सीकर में बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया। नीमकाथाना के बिजनेसमैन को करीब एक महीने पहले रोहित गोदारा गैंग के नाम से रुपए मांगे गए थे। पुलिस जांच में जानकारी मिली कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने ही गैंग तक बिजनेसमैन के मोबाइल नंबर पहुंचाए थे।

मामले में आरोपी रघुराज सिंह (27) उर्फ पम्मी पुत्र शंकर सिंह शेखावत निवासी नीमकाथाना और प्रविंद्र सिंह (20) उर्फ सन्नी पुत्र कृष्ण सिंह निवासी बंधा की ढाणी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सीकर एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का खुलासा किया।

एक महीने पहले वॉट्सऐप पर दी थी धमकी

एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया- करीब एक महीने पहले नीमकाथाना के बिजनेसमैन और लोकल पॉलिटिशियन के पास वॉट्सऐप पर दो-तीन बार इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आया था। उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद वॉट्सऐप पर इंटरनेशनल नंबरों से वॉयस मैसेज आया। इसमें कहा गया कि मैं रोहित गोदारा गैंग से राहुल रिनाउ बोल रहा हूं। 5 करोड़ रुपए दे दो, नहीं तो मैं आपको और आपके पूरे परिवार को जान से मार दूंगा…। इसके बाद एक बार फिर 5 करोड़ की फिरौती देने की बात कही गई। मामले में आरोपी रघुराज सिंह (27) और प्रविंद्र सिंह (20) से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए हैं।

जांच टीम बनाई, संदिग्धों पर रखी नजर

नीमकाथाना कोतवाली SHO विजेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। नीमकाथाना कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम के इंचार्ज कैलाश चंद यादव, वीरेंद्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों की जॉइंट टीम बनाई गई। धमकी के इसी तरह के पुराने मामलों के आधार पर पुलिस टीम ने लोकल ह्यूमन इंटेलिजेंस नेटवर्क को तैयार किया। डीएसटी टीम के हैड कॉन्स्टेबल बनवारी लाल, हैड कॉन्स्टेबल विकास, कॉन्स्टेबल हरीश और नीमकाथाना कोतवाली पुलिस के कॉन्स्टेबल अशोक ने कई संदिग्ध लोगों पर नजर रखी।

दोनों आरोपी लग्जरी लाइफ जीने लगे तो पकड़ में आए

पुलिस टीम को क्लू मिला कि रघुराज और प्रविंद्र की लाइफस्टाइल में कुछ महीनों से बदलाव आया है। दोनों महंगे मोबाइल यूज करना, लग्जरी लाइफ जीने लगे थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो सामने आया कि इन्होंने ही कारोबारी के नंबर रोहित गोदारा गैंग तक पहुंचाए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए।

पुलिस ने कहा- आरोपी रघुराज खुद को तथाकथित पत्रकार बताता था। आरोपी रघुराज पर पहले से 1 और प्रविंद्र पर 3 मुकदमे दर्ज हैं। अब पुलिस दोनों आरोपियों से इनके सहयोगियों और गैंग के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि दोनों आरोपी कई अन्य कारोबारी और हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर गैंग तक पहुंचा चुके हैं।

डेढ़ साल में कई हाई प्रोफाइल लोगों और बिजनेसमैन को मिली धमकी

पिछले करीब डेढ़ साल में फतेहपुर, नीमकाथाना, सदर सीकर, खाटूश्यामजी में करीब एक दर्जन से ज्यादा हाई प्रोफाइल लोगों और बिजनेसमैन को रोहित गोदारा और लॉरेंस गैंग की धमकियां मिल चुकी है। इनमें खाटूश्यामजी इलाके में मिली धमकियों के मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अन्य मामलों में पुलिस ने लोकल गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles