[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में ऊंट तस्करी का मामला: खरखड़ा में गौ रक्षा दल ने पीछा कर पकड़ी पिकअप, तीन ऊंट बरामद, एक का पैर टूटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में ऊंट तस्करी का मामला: खरखड़ा में गौ रक्षा दल ने पीछा कर पकड़ी पिकअप, तीन ऊंट बरामद, एक का पैर टूटा

खेतड़ी में ऊंट तस्करी का मामला: खरखड़ा में गौ रक्षा दल ने पीछा कर पकड़ी पिकअप, तीन ऊंट बरामद, एक का पैर टूटा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के खरखड़ा गांव में ऊंट तस्करी का मामला सामने आया है। गौ रक्षा दल ने सूचना पर एक पिकअप वाहन का पीछा कर उसे कीरो की ढाणी के पास पकड़ा। वाहन से तीन ऊंट बरामद किए गए, जिनमें से एक का पैर टूटा हुआ था।

पिकअप ने गौ रक्षा दल की गाड़ी को टक्कर मारी

गौ रक्षा दल के रणजीत कुमार और दीपेश कुमार सैनी (नानूवाली बावड़ी) ने बताया- उन्हें तीन ऊंटों की अवैध तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दल के कार्यकर्ताओं ने पिकअप का पीछा किया। खरखड़ा गोशाला के पास वाहन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर ने गौ रक्षा दल की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर रुक गई और उसका एक शीशा टूट गया।

तलाशी के दौरान पिकअप में तीन ऊंट मिले

वाहन की तलाशी लेने पर पाया गया कि तीनों ऊंटों को पिकअप में अमानवीय तरीके से ठूंसकर भरा गया था। ऊंटों को उतारकर जांच करने पर एक ऊंट का पैर टूटा हुआ मिला। इसके बाद गौ रक्षा दल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए खेतड़ी नगर थाने पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी जुटा रही है।

पहले भी पकड़ी गई थी येही पिकअप

गौ रक्षा दल ने बताया- यह पिकअप वाहन करीब एक महीने पहले भी गौ तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। उसी वाहन का दोबारा तस्करी में इस्तेमाल होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

खरखड़ा गौशाला में उूंटों को सुरक्षित रखा गया

गौ रक्षा दल के अनुसार, घायल ऊंट को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए खानपुर महाराणा भेजा जाएगा। तीनों ऊंटों को फिलहाल खरखड़ा गौशाला में सुरक्षित रखा गया है। इस दौरान गौ रक्षा दल के दीपेश कुमार सैनी, रंजीत नायक, नितिन जांगिड़, ओमवीर सैनी, प्रवीण योगी, हिमांशु मीणा, कार्तिक मीणा, अजय सेन, निक्कू सतपाल छाबड़ी सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

Related Articles