पड़ोसी ने काटा था 70 साल की बुजुर्ग का गला:रुपए लेकर विदेश भागने का प्लान था; डॉग जस ने पकड़ा; नाक-हाथ पर चोट आई थी
पड़ोसी ने काटा था 70 साल की बुजुर्ग का गला:रुपए लेकर विदेश भागने का प्लान था; डॉग जस ने पकड़ा; नाक-हाथ पर चोट आई थी
गुढ़ागौड़जी : हवेली में अकेली रह रही 70 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या पड़ोसी ने ही की थी। महिला लोगों को ब्याज पर रुपए उधार देती थी। ऐसे में, पड़ोसी को बड़ी रकम और ज्वेलरी मिलने का अंदेशा था। ऐसे में उसने हत्या का प्लान बना कर विदेश भागने की प्लानिंग कर ली थी। पुलिस का डॉग जस पड़ोस के घर में जाकर रुका तो पुलिस को शक हो गया।
आरोपी और बुजुर्ग महिला के बीच संघर्ष भी हुआ था। इससे उसके नाक और हाथ पर भी चोट आई थी। ऐसे में कड़ियां जुड़ने के बाद आरोपी पकड़ा गया। मामला झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के मुख्य बाजार का मंगलवार शाम का है। महिला की हत्या 25 जनवरी को हुई थी। शव 26 जनवरी की सुबह मिला।
झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- सीता देवी (70) की गला काटकर हत्या करने के आरोपी पड़ोसी युवक प्रीतम कुमार उर्फ लालू (26) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लूट के इरादे से घर में घुसा था और पहचान उजागर होने के डर से उसने बुजुर्ग की हत्या कर दी थी।

विदेश भागने वाला था लालू
एसपी बृजेश उपाध्याय के बताया- सीता देवी गांव गुड़ा के बाजार में अपने घर (हवेली) में अकेली रहती थीं। लालू को जानकारी थी कि सीता देवी लोगों को पैसे उधार देती है। उसके पास काफी नकदी व जेवरात हो सकते हैं। आरोपी का इरादा बड़ी लूट को अंजाम देकर विदेश भागने का था।
सब्जी काट रही थी सीता देवी
एसपी ने बताया- 25 जनवरी की रात आरोपी दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ। जब सीता देवी ने उसे पहचान लिया और शोर मचाने की कोशिश की। लालू ने पहले उनका गला दबाया और फिर चाकू से गला रेतकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
लालू ने पूछताछ में बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे ही घर में घुस गया था। महिला अंधेरे चाकू से सब्जी काट रही थी। उस वक्त बिजली गई हुई थी। महिला ने उसे पहचान लिया और आवाज दी तो उसने हमला कर दिया। इसके बाद सन्दूक से कैश चोरी की और घर से फरार हो गया।
70 साल की बुजुर्ग ने किया था संघर्ष
एसपी ने बताया- सीता देवी ने अपनी जान बचाने के लिए आरोपी का कड़ा मुकाबला किया था। इस संघर्ष के दौरान हत्यारे के हाथ और नाक पर भी चोटें आईं। पूरे घर में जगह-जगह खून बिखरा था। पुलिस ने जब संदिग्धों की सूची बनाई, तो प्रीतम के शरीर पर ताजे घाव देखकर शक गहरा गया।
डॉग जस ले गया पड़ोसी के घर
जांच के दौरान डॉग स्क्वॉड के जांबाज डॉग ‘जस’ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घटनास्थल से गंध (Scent) लेकर ‘जस’ करीब 200 मीटर दूर सीधे आरोपी लालू के घर जाकर रुक गया। इसके बाद लालू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017139

