रायपुर अहिरान से सांतौर स्कूल तक सड़क का उद्घाटन:19 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण, भाजपा नेता ने फीता काटकर किया शुभारंभ
रायपुर अहिरान से सांतौर स्कूल तक सड़क का उद्घाटन:19 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण, भाजपा नेता ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बुहाना : रायपुर अहिरान से सांतौर की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक मंगलवार को नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी संतोष अहलावत थीं। कार्यक्रम में भाजपा नेता विकास भालोठिया, पूर्व उपप्रधान राजपाल सिंह तंवर, रसूलपुर सरपंच सुनीत यादव, भाजपा नेता भरत बोहरा और पूर्व चेयरमैन दशरथ सिंह तंवर सहित अनेक जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
समारोह के दौरान दिव्यांग कुलदीप सैन की विशेष रूप से चर्चा रही। उन्होंने इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर गांव स्तर से लेकर जयपुर तक लगातार संघर्ष किया था। कुलदीप सैन ने उप मुख्यमंत्री दिव्या कुमारी की जनसुनवाई में स्वयं उपस्थित होकर सड़क की समस्या से अवगत कराया था।
उनके प्रयासों के चलते ग्रामीणों और अतिथियों द्वारा दिव्यांग कुलदीप सैन का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया और सड़क निर्माण का श्रेय उन्हें दिया गया। ग्राम की महिलाओं और ग्रामीणों ने मंच से कहा कि कुलदीप सैन ने इस सड़क के लिए धरना प्रदर्शन किए, ज्ञापन सौंपे और मंत्रियों व उप मुख्यमंत्री से मिलकर लगातार प्रयास किए। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सरकार द्वारा बजट में सड़क की स्वीकृति नहीं हुई, तब तक क्षेत्र के किसी भी नेता का कोई योगदान सामने नहीं आया। बजट में मंजूरी मिलने के बाद ही जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य को अपने प्रयासों से जोड़ना शुरू किया।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुलदीप सैन पचेरी से भालोठ सड़क मार्ग की मांग को लेकर भी काफी समय से सक्रिय रहे हैं। उनके प्रयासों के बाद ही सरकार ने इस सड़क के लिए लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण की स्वीकृति दी थी। कार्यक्रम के दौरान फीता काटकर सड़क का विधिवत शुभारंभ किया गया और ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे लंबे समय से लंबित मांग पूरी होने का परिणाम बताया।
इस मौके पर सूरजभान, रामनिवास, हवा सिंह, रोहिताश, ईश्वर, देशराज, यादराम, सज्जन, कुलदीप, महेश, रामजीलाल, सुभाष शर्मा, बुधराम कप्तान, माडूराम, सुरेश, बीर सिंह मास्टर, रामनिवास साहब और अनूप यादव समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017049


