[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में फल-सब्जी मंडी का लोकार्पण:शहर को जाम से मिलेगी निजात, 19 दुकानें आवंटित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में फल-सब्जी मंडी का लोकार्पण:शहर को जाम से मिलेगी निजात, 19 दुकानें आवंटित

नीमकाथाना में फल-सब्जी मंडी का लोकार्पण:शहर को जाम से मिलेगी निजात, 19 दुकानें आवंटित

नीमकाथाना : नीमकाथाना कृषि उपज मंडी समिति में नव निर्मित फल-सब्जी मंडी यार्ड का लोकार्पण किया गया। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने फीता काटकर और पट्टिका का अनावरण कर थोक फल-सब्जी व्यापार के लिए इस नए यार्ड का उद्घाटन किया।

मंडी सचिव रणधीर सिंह ने बताया- सब्जी मंडी को 26 जनवरी को नई जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बदलाव से शहर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और व्यापारियों व आमजन को काफी सुविधा होगी।

अब तक 19 विक्रेताओं को दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं। मंडी प्रशासन द्वारा फिलहाल नए आवेदनों पर विचार किया जा रहा है और प्राप्त आवेदनों के आधार पर अन्य दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

फल-सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित करने की मांग कई वर्षों से लंबित थी। थोक विक्रेता व्यापारियों ने इस संबंध में अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपे थे। पुरानी मंडी का भवन धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो रहा था, जिसके बाद अधिकारियों ने रोडवेज स्टैंड के पास संचालित मंडी को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने का निर्णय लिया।

इस दौरान कृषि उपज मंडी समिति नीमकाथाना के प्रशासक राजवीर सिंह यादव, कृषि विपणन विभाग सीकर के संयुक्त निदेशक करण सिंह और मंडी सचिव रणधीर सिंह सहित फल-सब्जी मंडी के व्यापारी व किसान उपस्थित रहे।

Related Articles