सीकर में हाईफा हीरो दलपत सिंह की शहादत नमन:UDH मंत्री बोले- शेखावत ने इजराइल की धरती पर भारत के शौर्य का परचम लहराया था
सीकर में हाईफा हीरो दलपत सिंह की शहादत नमन:UDH मंत्री बोले- शेखावत ने इजराइल की धरती पर भारत के शौर्य का परचम लहराया था
सीकर : UDH राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत ने इजराइल की धरती पर भारत के शौर्य का परचम लहराया था। ऐसे महान सेनानियों से प्रेरणा लेकर समाज व युवाओं को शिक्षित और सुसंस्कारित बनना होगा।
सीकर में हाइफा हीरो शहीद मेजर दलपत सिंह शेखावत की 134वीं जयंती पर रविवार को सामाजिक जन-जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। काछवा के संत मोतीनाथ महाराज और संत गजानंद महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनकी प्रेरणादायी जीवनगाथा पर आधारित विशेष पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते रहना चाहिए
UDH राज्यमंत्री खर्रा ने कहा कि रावणा राजपूत समाज की तरह अन्य समाज के लोगों को गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते रहना चाहिए। ऐसे आयोजन हमें अनुशासन, राष्ट्र भक्ति, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और बालिका शिक्षा की प्रेरणा देती है।

वक्ताओं ने सामाजिक जन जागृति को अनुकरणीय पहल बताया
वक्ताओं ने हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की जन्म जयंती पर आयोजित सामाजिक जन जागृति को अनुकरणीय पहल बताया। रावणा राजपूत समाज के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने कहा कि संगठन में शक्ति है, लोकतंत्र में महापुरुषों को याद कर समाज में एकता का संदेश देना जरुरी है।

राष्ट्रवादी भजन गायक छोटू सिंह ने राष्ट्रभक्ति गीतों से बांधा समां
राष्ट्रवादी भजन गायक छोटू सिंह रावणा ने राष्ट्रभक्ति गीतों से समारोह में देशभक्ति का समां बांध दिया। समारोह में भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र कुमावत, मंजीत पाल सिंह सांवराद, कांग्रेस प्रदेश महासचिव किशन सिंह चौहान, डॉ. बलवंत सिंह चिराना, एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास, रावणा राजपूत सभा समिति जिलाध्यक्ष शंकर सिंह उग्रावत समेत बड़ी संख्या में रावणा राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रवादी भजन गायक छोटू सिंह रावणा ने समारोह में राष्ट्र प्रेरणा के भजनों से समारोह में लोगों का राष्ट्र भाव का जोश दोगुना कर दिया। सभी को देशभक्ति गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज की मातृशक्ति की संख्या सबसे ज्यादा रही। महिलाएं केसरिया रंग की ड्रेस में और पुरुष केसरिया बाना में नजर आए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2012713


