कोट बांध में 52 घंटे बाद मिला महिला का शव:24 घंटे से पुलिस, प्रशासन चला रहा था सर्च ऑपरेशन; परिवार के साथ प्राचीन शिव मंदिर दर्शन के लिए आई थी
कोट बांध में 52 घंटे बाद मिला महिला का शव:24 घंटे से पुलिस, प्रशासन चला रहा था सर्च ऑपरेशन; परिवार के साथ प्राचीन शिव मंदिर दर्शन के लिए आई थी
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी क्षेत्र के कोट बांध में 52 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद मुकुंदगढ़ निवासी सुमन (52) का शव बरामद किया गया है। महिला शुक्रवार दोपहर से कोट बांध के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर से लापता थी। पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों के बाद रविवार शाम को बांध से शव निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, मुकुंदगढ़ निवासी प्रेमपाल दुलड शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी सुमन के साथ कोट बांध के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे थे। दोनों यहां साध्वी योग श्री से मिलने आए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद पति-पत्नी मंदिर परिसर में ही बैठ गए।
पेशाब के लिए बाहर निकलीं, फिर नहीं लौटीं
दोपहर करीब एक बजे सुमन देवी शौच के लिए पहाड़ी की ओर बने गेट से बाहर निकलीं। 15 से 20 मिनट बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटीं, तो परिजनों और मंदिर में मौजूद लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस, प्रशासन और डॉग स्क्वायड ने चलाया सर्च ऑपरेशन
महिला के लापता होने की सूचना मिलने पर उदयपुरवाटी थाना प्रभारी रामपाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को साथ लेकर पहाड़ियों और आसपास के क्षेत्र में तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को तहसीलदार झाड़ू राम कुड़ी, पुलिस, सिविल डिफेंस और डॉग स्क्वायड टीम ने भी सघन सर्च अभियान चलाया, फिर भी महिला का पता नहीं चल सका।
स्थानीय तैराक ने बांध में देखा शव
रविवार शाम को पुलिस और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर कोट बांध के आसपास खोजबीन शुरू की। इसी दौरान स्थानीय तैराक रतन गुर्जर ने शाम करीब पांच बजे बांध के पानी में महिला का शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और संयुक्त प्रयासों से शव को बाहर निकाला गया।
सीएचसी मॉर्च्युरी में रखवाया गया शव
महिला के शव को उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। सूर्यास्त हो जाने के कारण रविवार को पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। पुलिस के अनुसार, सोमवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
उदयपुरवाटी पुलिस निरीक्षक रामपाल मीणा ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद से लगातार तलाश की जा रही थी। रविवार देर शाम बांध में शव मिला है। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2011616

