[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सभापति महनसरिया का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व सभापति महनसरिया का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया

पूर्व सभापति महनसरिया का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व सभापति ‌नगर परिषद चूरू ‌ गोविंद महणसरिया का जन्मदिन मनाया गया जिसमें बाजार के गणमान्य जन‌ ओर शहर के प्रतिष्ठजन उपस्थित रहे व फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया और केक काटकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महनसरिया ने आए हुए सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। जिसमें इदरीश खान,‌ माजिद खान, एडवोकेट संतोष कुमार, ‌ अयूब खान मलवाण,‌ राजू सिंधी, ‌ ईदु खान,‌ मुकेश कुमार, मोहम्मद अली खान,‌ ‌ लियाकत कुरैशी,‌ राजू सैनी,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles