[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पपुरना में ओवरलोड डंपरों से ग्रामीण परेशान:रात्रि चौपाल में बोले- समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे अधिकारी, आए दिन हो रहे हैं हादसे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पपुरना में ओवरलोड डंपरों से ग्रामीण परेशान:रात्रि चौपाल में बोले- समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे अधिकारी, आए दिन हो रहे हैं हादसे

पपुरना में ओवरलोड डंपरों से ग्रामीण परेशान:रात्रि चौपाल में बोले- समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे अधिकारी, आए दिन हो रहे हैं हादसे

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना स्थित शहीद भगवान सिंह राजकीय स्कूल परिसर में जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों के संचालन से हो रहे हादसों और पुलिस-प्रशासन की कथित लापरवाही का मुद्दा उठाया। कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड डंपरों में ऊपर तक पत्थर भरकर लाए जाते हैं, जिससे पत्थर गिरने से कई बार हादसे हो चुके हैं। ये डंपर पपुरना के आबादी क्षेत्र के बीच से गुजरते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे का डर बना रहता है।

ग्रामीणों ने ओवरलोड डंपरों से होने वाली परेशानियों को लेकर उपखंड स्तर पर कई बार शिकायतें की हैं। हालांकि, उनका आरोप है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

इस पर जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने एसडीएम सुनील चौहान को निर्देश दिए कि वे माइनिंग विभाग, पुलिस और ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस समस्या का आवश्यक समाधान निकालें।

चौपाल में अन्य समस्याएं भी उठाई गईं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने करमाड़ी के प्राथमिक स्कूल भवन की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाया और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की। इसके अलावा, बबाई में बंदरों का आतंक, पानी की समस्या, बिजली लाइनों की मरम्मत और क्षतिग्रस्त सड़कों जैसे मुद्दे भी सामने आए।

कलेक्टर ने चौपाल में आई सभी समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में एसडीएम सुनील चौहान, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, तहसीलदार सुनील कुमार, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, संजय देव गुर्जर, सुनील नायक, गफ्फार खान, इस्लाम खान, अजय सुरोलिया, धूड सिंह सहित अनेक ग्रामीण और अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles