गोपालजी मंदिर भूमि विवाद में एसडीओ को ज्ञापन:पुजारी-ग्रामीणों ने न्यायालय के स्टे आदेश पालन की मांग की
गोपालजी मंदिर भूमि विवाद में एसडीओ को ज्ञापन:पुजारी-ग्रामीणों ने न्यायालय के स्टे आदेश पालन की मांग की
उदयपुरवाटी : नीमका जोहड़ा स्थित गोपालजी मंदिर की विवादित भूमि के मामले में पुजारी और ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने न्यायालय द्वारा जारी स्टे का पालन सुनिश्चित कराने और वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जांच की मांग की है।
मंदिर के पुजारी रामजीदास वैष्णव ने ज्ञापन में बताया कि पटवार हल्का छापोली की तन में राजस्व गांव नीमकाजोहड़ा स्थित गोपालजी मंदिर की कुछ भूमि पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस संबंध में उपखंड न्यायालय ने 23 नवंबर 2012 को जमीन पर स्टे जारी किया था।
इसके बावजूद, वन विभाग के अधिकारियों ने 14 जनवरी को उक्त जमीन पर पुजारी का अतिक्रमण मानते हुए कार्रवाई की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन अधिकारियों को स्टे आदेश की प्रति दिखाने के बावजूद उन्होंने कार्रवाई जारी रखी।
ग्रामीणों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवपाल, सुनील कुमार, सांवरमल, मदनलाल, कालू दास, बलराम, पालाराम और शिशपाल सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2002747


