सीकर में अंडर-14 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 19 से:अलग-अलग राज्य की 30 टीमों के 480 खिलाड़ी लेंगे भाग; फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को
सीकर में अंडर-14 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 19 से:अलग-अलग राज्य की 30 टीमों के 480 खिलाड़ी लेंगे भाग; फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर में 19 जनवरी से अंडर-14 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट में देशभर की 30 टीमों के 480 क्रिकेटर शामिल होंगे। खेल के लिए अनुभवी अंपायर्स का पैनल नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट के सभी मैचों के लिए 8 क्रिकेट ग्राउंड सिलेक्ट किए गए हैं। वहीं खिलाड़ियों की व्यवस्था के लिए 14 समितियां बनाई गई हैं। इस टूर्नामेंट का शिक्षा विभाग की ओर से आयोजन किया गया है, जो 25 जनवरी तक चलेगा।
खिलाड़ियों के मैच, आवास आदि की व्यवस्थाएं पूरी
टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली के डिप्टी सीएम परवेश वर्मा, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और UDH राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा शामिल होंगे। क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि खिलाड़ियों के मैच, आवास आदि की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। स्कूली स्तर पर उभर रहे क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इस टूर्नामेंट का बहुत महत्त्व है। भैरुपुरा स्थित क्रिकेट एकेडमी के अलावा अन्य मैदानों पर भी मैच होंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को होगा।
सभी टीमों के खिलाड़ी कल पहुंचेंगे सीकर
चूरु ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफिस एडिशनल डीईओ संपत सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के ट्रेनर्स की ओर से हर दिन प्रैक्टिस करवाई जा रही है। अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों का रविवार से पहुंचना शुरू हो जाएगा।
सीडीईओ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सभी 30 टीमें संडे तक सीकर पहुंच जाएंगी। हर टीम में 16-16 खिलाड़ी रहेंगे। क्रिकेट टूर्नामेंट में व्यवस्थाओं के लिए 150 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जो कंट्रोल रुम, डिसिप्लिन, कोआर्डिनेशन, स्पोर्ट्स ग्राउंड, मटेरियल, लंच-डिनर, नाइट स्टे, कल्चरल प्रोग्राम, मेडिकल फैसिलिटी और आने-जाने की व्यवस्था संभालेंगे। टूर्नामेंट में लगभग सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी शामिल होंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2002697


