[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत डिजिटल एवं वित्तीय जागरूकता पर जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत डिजिटल एवं वित्तीय जागरूकता पर जोर

साक्षरता आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

सीकर : नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साक्षरता आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी एवं अध्यक्षता कर रहे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता अत्यंत आवश्यक हो गई है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, ऑनलाइन ठगी सहित विभिन्न माध्यमों से आमजन को शिकार बना रहे हैं। ऐसे में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक डिजिटल, वित्तीय साक्षरता और साइबर क्राइम से बचाव संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता है।

एडीएम स्वामी ने किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों से जोड़ने तथा राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं विपणन में भी इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर बल दिया।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि असाक्षरता केवल पढ़ना-लिखना न जानना ही नहीं, बल्कि अवसरों से वंचित रह जाना भी है। उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से असाक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाकर उनके सामाजिक स्तर को उन्नत किया जा सकता है तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाया जा सकता है।

जिला साक्षरता अधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश महर्षि ने प्रशिक्षण के दौरान निदेशालय साक्षरता से प्राप्त योजनाओं एवं उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल व वित्तीय साक्षरता के साथ-साथ चुनावी साक्षरता और सामाजिक जागरूकता को अंतिम पायदान पर बैठे जरूरतमंदों तक पहुंचाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर मुकेश कुमार ने डिजिटल उल्लास ऐप की विस्तृत जानकारी दी, राजेंद्र कुमार ने वातावरण निर्माण पर प्रकाश डाला, जबकि भरत कुमार ने महात्मा गांधी पुस्तकालयों की क्रियान्विति एवं डिजिटल लाइब्रेरी की जानकारी दी।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने वाले फतेहपुर ब्लॉक समन्वयक प्यारेलाल बिजारणियां का अभिनंदन किया गया। कार्यशाला में अभिषेक कुमार, रवि जोशी, राम सिंह, छोटूराम, देसराज, शिंभू दयाल, रजनीश शर्मा, रामस्वरूप, हेमंत कुमार, रणवीर सिंह सहित जिले के 40 प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Related Articles