शिक्षक के ट्रांसफर पर छात्रों का प्रदर्शन:अगवाना खुर्द में टीसी कटवाने का सामूहिक आवेदन सौंपा
शिक्षक के ट्रांसफर पर छात्रों का प्रदर्शन:अगवाना खुर्द में टीसी कटवाने का सामूहिक आवेदन सौंपा
सूरजगढ़ : अगवाना खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूगोल व्याख्याता अनिल कुमार के तबादले के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को विद्यार्थियों ने शिक्षक के सामने हाथ जोड़कर उनसे वापस आने की अपील की। बात न बनने पर छात्रों ने सामूहिक रूप से अपने ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) कटवाने के लिए आवेदन सौंप दिए।
शुक्रवार शाम अनिल कुमार धरना स्थल पर पहुंचे तो माहौल भावुक हो गया। विद्यार्थियों ने उनसे हाथ जोड़कर कहा, “सर, वापस आ जाइए, आपके बिना हम स्कूल नहीं जाएंगे।” इस दौरान कई छात्रों की आँखें नम हो गईं। शिक्षक अनिल कुमार ने भी बच्चों से धरना समाप्त करने की अपील की।
छात्रों का कहना है कि अनिल कुमार केवल विषय अध्यापक नहीं, बल्कि उनके मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उनके तबादला से उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी और उनके भविष्य निर्माण में बाधा आएगी।
मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बसंता देवी और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने अनिल कुमार के साथ मिलकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। स्कूल में प्रवेश करवाने की कोशिशें भी विफल रहीं और विरोध और तेज हो गया।
धरने के दौरान एक छात्रा की तबीयत रोते-रोते बिगड़ गई, जिसे परिजन घर ले गए। आक्रोशित अभिभावकों ने आरोप लगाया कि मनमाने तबादला गांव के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं।
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब धरने पर बैठे सभी विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्या सैनिकोर को अपने ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) कटवाने के लिए लिखित सामूहिक आवेदन सौंप दिए। इस कदम से शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हैरान और चिंतित दिखे। हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। हालांकि, छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2001730


