नीमकाथाना की कृषि उपज मंडी में सफाई शुरू हुई:26 जनवरी को नई जगह शुरू होगी मंडी, 19 विक्रेताओं को आवंटन हुई दुकानें
नीमकाथाना की कृषि उपज मंडी में सफाई शुरू हुई:26 जनवरी को नई जगह शुरू होगी मंडी, 19 विक्रेताओं को आवंटन हुई दुकानें
नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के रेलवे स्टेशन के पास कृषि उपज मंडी में 26 जनवरी को रोडवेज बस स्टैंड के पास सब्जी मंडी शिफ्ट होगी। इसको लेकर तैयार जोरों से चल रही है। उपज मंडी में लाइटिंग, पानी और सफाई का कार्य चल रहा है।
दो दिन पहले एडीएम कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह व मंडी सेक्रेटरी रणधीर सिंह की अध्यक्षता में मंडी के थोक विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित हुई थी। उसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। अब कृषि उपज मंडी में सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए सेक्रेटरी स्टाफ के साथ तैयारियों के लगे हुए हैं।
मंडी सेक्रेटरी रणधीर सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी को 26 जनवरी को सुबह 8 बजे शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही है। इससे शहर शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। 19 विक्रेताओं को दुकानें आवंटन कर दी गई है। अब फिलहाल आवेदन लिए जा रहे हैं जो आवेदन आएंगे उनको दुकानें अलॉट की जाएंगी
वर्षों से चल रही थी शिफ्टिंग की मांग
फल सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने की मांग वर्षों से चलती आ रही है। थोक विक्रेता व्यापारियों ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर शिफ्ट करने की मांग की गई। भवन धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो रहा था। अधिकारियों ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। उसके बाद अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए रोडवेज स्टैंड के पास संचालित मंडी को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 2001709


