रतनपुरा में जल जीवन मिशन का लेकर धरना समाप्त:60 दिन में काम पूरा करने का लिखित आश्वासन मिला
रतनपुरा में जल जीवन मिशन का लेकर धरना समाप्त:60 दिन में काम पूरा करने का लिखित आश्वासन मिला
सादुलपुर : सादुलपुर उपखंड क्षेत्र के रतनपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल समस्या को लेकर चल रहा धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों और जलदाय विभाग द्वारा 60 दिन में कार्य पूरा करने का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद जल जीवन मिशन संघर्ष समिति रतनपुरा ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।
मौके पर राजगढ़ उपखंड अधिकारी मनोज सिंह, एसई राममूर्ति अयान, राजगढ़ थाना अधिकारी राजेश सियाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ और तहसीलदार राजगढ़ सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर मध्यस्थता की और समस्या के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
संघर्ष समिति के सदस्य मांगेराम महला ने बताया कि प्रशासन और जलदाय विभाग के अधिकारियों ने 60 दिन में काम पूरा करने का लिखित समझौता किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक तय समय में कार्य प्रगति पर रहेगा, तब तक धरना स्थगित रहेगा। यदि निर्धारित अवधि में काम पूरा नहीं हुआ, तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।
धरना स्थल पर हुई वार्ता के दौरान समिति के करण सिंह फगेड़िया, पूर्व सरपंच मोर सिंह, हनुमान सिंह मेघवाल, कृष्ण गोदारा, दरिया सिंह भेरी, सुमेर सिंह मिल, माईराम धिधवाल, मांगेराम महला, पूर्व सरपंच सुभाषपुरा और रोहतास गोदारा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। तीन दौर की बैठकों के बाद सहमति बनी और ग्रामीणों की ओर से एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे गांव के सामने लिखित में आश्वासन दिया कि रतनपुरा की जलापूर्ति समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित करने की घोषणा की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 2001709


