[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चाइनीज मांझे से महिला के पैर की नस कटी:लक्ष्मणगढ़ में हुआ हादसा, डेढ़ इंच गहरा घाव हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

चाइनीज मांझे से महिला के पैर की नस कटी:लक्ष्मणगढ़ में हुआ हादसा, डेढ़ इंच गहरा घाव हुआ

चाइनीज मांझे से महिला के पैर की नस कटी:लक्ष्मणगढ़ में हुआ हादसा, डेढ़ इंच गहरा घाव हुआ

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ शहर में मंगलवार शाम को चाईनीज मांझे का खतरनाक रूप देखने को मिला, जब एक महिला की पैर की सबसे मजबूत नस कट गई। कंटेवा रोड़ स्थित नई ईदगाह निवासी मुमताज पत्नी गुलाब नबी (45) अपने घर के बाहर खेल रहे बच्चों का ध्यान रखने के लिए घर के बाहर खड़ी थीं। इसी दौरान कंटेवा से हाईवे की तरफ जा रही एक स्कूटी के टायर में उलझा चाईनीज मांझा महिला के पैर में फंस गया और एड़ी के ऊपर स्थित अकिलीज़ टेंडन को पूरी तरह काटता हुआ आगे निकल गया।

पैर में डेढ़ इंच तक का घाव हुआ

हादसे में महिला के पैर में करीब डेढ़ इंच से अधिक गहरा घाव हो गया। स्कूटी सवार युवक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में महिला को तुरंत आरोग्य दीप अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने करीब एक घंटे तक सर्जरी कर कटी हुई नस को दोबारा जोड़ा। डॉक्टर के अनुसार सर्जरी में करीब 10 टांके लगाकर इसे जोड़ा गया है। समय पर उपचार मिलने से महिला को राहत मिली।

अकिलीज़ टेंडन शरीर की सबसे मजबूत नस

वरिष्ठ सर्जन डॉ. जगदीश भड़िया ने बताया-अकिलीज़ टेंडन मानव शरीर की सबसे मजबूत नस होती है, जो पिंडली की मांसपेशियों को एड़ी की हड्डी से जोड़ती है। चलने-फिरने, पंजों के बल खड़े रहने और कूदने में इसकी अहम भूमिका होती है। यह नस दौड़ते समय शरीर के वजन का आठ गुना तक बल सहन करती है। इसके कट जाने पर चलना फिरना तक मुश्किल हो जाता है।

डॉ. भड़िया व दर्द से कराहती महिला ने आमजन से चाईनीज मांझे के उपयोग से परहेज करने और प्रशासन से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।

Related Articles