[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ई-मित्र से लौट रहे युवक का अपहरण:कार सवारों ने मारपीट कर डूंगरगढ़ के पास छोड़ा, मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ई-मित्र से लौट रहे युवक का अपहरण:कार सवारों ने मारपीट कर डूंगरगढ़ के पास छोड़ा, मामला दर्ज

ई-मित्र से लौट रहे युवक का अपहरण:कार सवारों ने मारपीट कर डूंगरगढ़ के पास छोड़ा, मामला दर्ज

चूरू : चूरू के राजलदेसर थाना क्षेत्र में ई-मित्र से घर लौट रहे युवक का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने युवक के साथ गाड़ी में मारपीट की और देर रात डूंगरगढ़ के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजलदेसर थाना के एएसआई हेमराज ने बताया कि राजलदेसर वार्ड छह निवासी संजय कुमार नाई (34) ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजय ने बताया कि उनकी ई-मित्र की दुकान है और वह रात करीब आठ बजे दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में चंद्राराम घिंटाला के घर के पास एक कार खड़ी थी, जिसके पास कुछ युवक खड़े थे और कुछ कार के अंदर बैठे थे।

युवकों ने संजय को रोककर किसी का पता पूछा। इसी दौरान उन्होंने रुमाल से संजय का मुंह ढका और उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में संजय के साथ मारपीट की गई और गाली-गलौज भी की गई। बदमाशों ने संजय के पास रखे एक लाख चालीस हजार रुपए भी छीन लिए।

अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी करवाई। अपहरणकर्ता संजय को तीतासर, धीरदेसर डूंगरगढ़ के पास देर रात गाड़ी से बाहर फेंक कर भाग गए।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार सवारों ने युवक का अपहरण क्यों किया था। पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles