झुंझुनूं में पुलिस जवानों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप:जवानों की सेहत को लेकर एसपी की पहल, स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
झुंझुनूं में पुलिस जवानों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप:जवानों की सेहत को लेकर एसपी की पहल, स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
झुंझुनूं : 24 घंटे की मुस्तैद ड्यूटी, अनियमित खान-पान और तनावपूर्ण माहौल में काम कर रहे झुंझुनूं पुलिसकर्मी अब अपनी सेहत को लेकर भी अलर्ट मोड में नजर आने लगे हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय की विशेष पहल पर रविवार को पुलिस लाइन में एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर में पुलिस अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों ने भाग लेकर अपनी सेहत की जांच करवाई। इस अवसर पर उपस्थित एपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जवानों की व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्याओं को सुना और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी।

कैंप में बीपी, शुगर और ईसीजी (ECG) जैसी जांचें कराई गईं, ताकि हृदय रोग और डायबिटीज जैसी साइलेंट बीमारियों का पता लगाया जा सके। डॉक्टरों ने जवानों को ड्यूटी के दौरान हाइड्रेटेड रहने, कम समय में स्ट्रेचिंग और व्यायाम करने जैसी सलाह दी, जिससे तनाव को कम किया जा सके।
इस शिविर का सबसे महत्वपूर्ण पहलू था पुलिसकर्मियों के भीतर स्वास्थ्य जागरूकता का बढ़ना। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि “एक स्वस्थ और फिट पुलिसकर्मी ही बेहतर कानून व्यवस्था की नींव रख सकता है। ऐसे शिविर न केवल स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान में मदद करते हैं, बल्कि जवानों का मनोबल भी बढ़ाते हैं।”
पुलिस विभाग ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि जवानों के मानसिक और शारीरिक कल्याण को लेकर वह हमेशा गंभीर है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000218


