एचसीएल की पहल : एचसीएल के कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को मिलेगा एक करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा, प्रोजेक्ट की सभी इकाइयों में लागू होगा
एचसीएल की पहल : एचसीएल के कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को मिलेगा एक करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा, प्रोजेक्ट की सभी इकाइयों में लागू होगा
खेतड़ी नगर : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने ठेकाकर्मियों के कल्याण और वित्तीय समावेशन की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ समझौता (एमओयू) किया है। यह समझौता एचसीएल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों के लिए कॉर्पोरेट वेतन पैकेज समाधान के विस्तार से जुड़ा है, जो न केवल उनकी आय सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि कार्यबल स्थिरता और मानवीय एवं जिम्मेदार कॉर्पोरेट को भी सशक्त करेगा। केसीसी के उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन एस. शिवदर्शी ने बताया कि एचसीएल सीएमडी संजीव कुमार सिंह, निदेशक (प्रचालन) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक (खनन) डाॅ. संजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरएस संजवान, केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता के संयुक्त प्रयास से एसबीआई बैंक के साथ एमओयू किया गया है। इसके तहत एचसीएल की सभी इकाइयों में कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा का लाभ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की योजना पहले किसी भी सेक्टर में जारी नहीं की गई। इस योजना में दस हजार रुपए मासिक वेतन पाने वाले कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज स्कीम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सभी इकाइयों के लिए शुरू की गई है, जिसमें खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स भी शामिल है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों का वेतन एसबीआई बैंक खाते में जमा होना चाहिए। ऐसे अकाउंट होल्डर्स को अकाउंट होल्डर की मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में एसबीआई द्वारा लाभ दिए जाते हैं।
एयर एंबुलेंस भी सुविधा भी मिलेगी :
ऐसे मामलों में महीने की सैलरी के हिसाब से 30 लाख रुपए से एक करोड़ रुपये तक का इंश्योरेंस दिया जाएगा। इसके अलावा अकाउंट होल्डर्स को एयर एम्बुलेंस की सुविधा, टैक्स फ्री इम्पोर्टेड दवाएं, बच्चों के लिए उच्च शिक्षा, बेटी की शादी के लिए लोन और जलने के मामलों में प्लास्टिक सर्जरी का रिअम्बर्समेंट 0% ब्याज पर मिलेगा। साथ ही परिवार के 4 सदस्यों तक को जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खोलने की इजाजत, पांच लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर, लॉकर किराए में छूट, फ्री पासबुक अपडेट, अनलिमिटेड डिमांड ड्राफ्ट सुविधा, फ्री आरटीजीएस, नेफ्ट आदि सुविधाएं मिलेंगी।
एचसीएल का एसबीआई से कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों के लिए तीस लाख रुपए तक का बीमा समझौता किए जाने पर ठेका कामगारों में खुशी की लहर है। ठेकाकर्मियों ने एचसीएल सीएमडी संजीव कुमार सिंह, डायरेक्टर ऑपरेशन एवं डायरेक्टर (खनन) अतिरिक्त प्रभार डा. संजीव कुमार सिन्हा, निदेशक वित्त आरवीएन विश्वेश्वर, मुख्य सतर्कता अधिकारी हर सिमरन सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरएस सजवान एवं केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता का आभार प्रकट किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999957


