डूमोली कलां में शहीद ईश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण:सांसद बोले, सैनिकों की बदौलत झुंझुनूं दुनिया में सिरमौर
डूमोली कलां में शहीद ईश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण:सांसद बोले, सैनिकों की बदौलत झुंझुनूं दुनिया में सिरमौर
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली कलां में शनिवार को शहीद कमांडो ईश्वर सिंह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस समारोह में सांसद विजेंद्र सिंह ओला मुख्य अतिथि रहे, जबकि नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी और विजय सिंह बैसला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रवण कुमार ने की।
सांसद विजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि झुंझुनूं जिले को वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि यहां बच्चों को बचपन से ही देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है और सैनिकों की बदौलत ही झुंझुनूं दुनिया में सिरमौर है। विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा हमारे लिए पूजनीय हैं।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में थे तैनात
कमांडो ईश्वर सिंह गुर्जर पुत्र लीलाधर गुर्जर, भारतीय सेना की छह पैरा कमांडो यूनिट में जम्मू-कश्मीर के डोडा में तैनात थे। वो 2002 में बेंगलुरु से सिपाही के पद पर सेना में शामिल हुए थे।
दिसंबर 2024 में छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटने के बाद, अचानक बर्फबारी के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद 8 जनवरी 2025 को वे वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद ईश्वर सिंह अपने तीन भाइयों में मंझले थे। उनके परिवार में बेटियां प्रिया, ज्योति और बेटा आकाश हैं।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण तथा शहीद स्मारक पर पानी और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक मांग पत्र सौंपा। समारोह में पूर्व विधायक शकुंतला रावत, कर्नल सुरेश जांगिड़, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर, कैप्टन केसर देव, जतन गुर्जर, सत्यवीर दौराता, शमशेर चौधरी, मनोज कुमार, योगेश गुर्जर, डॉ. शीशराम गुर्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999959


