[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परसरामपुरा में छठे दिन कृष्ण-रुक्मिणी विवाह संपन्न:पंडाल ‘जय कन्हैया लाल’ के जयकारों से गूंज उठा, भक्तों ने सुना कथा का सार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परसरामपुरा में छठे दिन कृष्ण-रुक्मिणी विवाह संपन्न:पंडाल ‘जय कन्हैया लाल’ के जयकारों से गूंज उठा, भक्तों ने सुना कथा का सार

परसरामपुरा में छठे दिन कृष्ण-रुक्मिणी विवाह संपन्न:पंडाल 'जय कन्हैया लाल' के जयकारों से गूंज उठा, भक्तों ने सुना कथा का सार

गुढ़ागौड़जी : परसरामपुरा में चल रही संगीतमय भागवत कथा के छठे दिन कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का आयोजन किया गया। आचार्य ब्रजेश महाराज ने इस अवसर पर भ्रमर गीत और कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का संगीतमय वाचन किया।

परसरामपुरा में चल रही संगीतमय भागवत कथा के छठे दिन कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का आयोजन किया गया।
परसरामपुरा में चल रही संगीतमय भागवत कथा के छठे दिन कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का आयोजन किया गया।

आचार्य ब्रजेश महाराज ने कथा के दौरान कृष्ण-रुक्मिणी के विवाह की सजीव झांकी का चित्रण किया। इसमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा रुक्मिणी को मंदिर से ले जाकर विवाह करने का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इस चित्रण के दौरान पूरा पंडाल ‘जय कन्हैया लाल’ के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालु श्रीकृष्ण की बारात में उत्साहपूर्वक नृत्य करते दिखे।

कृष्ण-रुक्मिणी के विवाह की सजीव झांकी का चित्रण किया।
कृष्ण-रुक्मिणी के विवाह की सजीव झांकी का चित्रण किया।

बड़ी संख्या में महिलाएं रुक्मिणी विवाह के लिए कपड़े, आभूषण, मिठाइयां और सुहाग सामग्री सहित विभिन्न उपहार लेकर कथा स्थल पर पहुँचीं। आयोजक सीताराम शर्मा ने बताया कि भागवत कथा का समापन अगले दिन हवन पूर्णाहुति के साथ होगा, जिसके बाद भागवत प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Related Articles