पेयजल लाइन टूटने से बिजली का पोल गिरने का डर:चूरू के बुधवाली गांव में दो सप्ताह से रिसाव, विभाग बेखबर
पेयजल लाइन टूटने से बिजली का पोल गिरने का डर:चूरू के बुधवाली गांव में दो सप्ताह से रिसाव, विभाग बेखबर
रतनगढ़ : चूरू की रतनगढ़ तहसील के बुधवाली गांव में एक 11 हजार केवी बिजली का पोल गिरने की कगार पर है। दो सप्ताह पहले बिजली विभाग द्वारा पोल लगाते समय पेयजल लाइन टूट गई थी, जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभागों को सूचना दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
यह घटना दो सप्ताह पूर्व हुई थी जब बिजली विभाग 11 हजार केवी लाइन के लिए पोल लगा रहा था। इसी दौरान पानी की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। तब से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे पोल के आसपास की मिट्टी कमजोर हो गई है।
पानी के लगातार रिसाव के कारण बिजली का यह पोल कभी भी गिर सकता है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि यह पोल गिरा तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे जान-माल का नुकसान होने का खतरा है।
गांव के सद्दाम मलकान, नियाज मोहम्मद और आमीन खां ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे में जलदाय और बिजली विभाग के अधिकारियों को समय रहते सूचित कर दिया था। हालांकि, दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पेयजल आपूर्ति लाइन की मरम्मत नहीं की गई है और न ही बिजली पोल को सुरक्षित करने के लिए कोई कदम उठाया गया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000208


