[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने अव्यवस्थाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन:अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था ठीक करवाने की मांग उठाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने अव्यवस्थाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन:अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था ठीक करवाने की मांग उठाई

बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने अव्यवस्थाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन:अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था ठीक करवाने की मांग उठाई

सरदारशहर : सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड पर लंबे समय से फैली अव्यवस्था, गंदगी और अतिक्रमण को लेकर बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने एसडीएम और नगर परिषद सरदारशहर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।

अतिक्रमण से हो रही अव्यवस्था

ज्ञापन में बताया- कच्चा बस स्टैंड सरदारशहर से तहसील क्षेत्र और राज्य के विभिन्न शहरों के लिए रोजाना बड़ी संख्या में बसों का आवागमन होता है। इसके बावजूद, बस स्टैंड परिसर में सब्जी, फल और अन्य सामान की अवैध रेहड़ी-ठेले और दुकानों के आगे अतिक्रमण के कारण भारी अव्यवस्था फैली हुई है, जिससे बसों और यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है।

बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बताया- पूर्व में नगर परिषद प्रशासन ने ठेले-रेहड़ी की निर्धारित संख्या लगभग 168 तय की थी, जिसे बढ़ाकर लगभग 600 कर दिया गया था और उनके लिए स्थान भी आवंटित किए गए थे। हालांकि, वर्तमान में कई व्यक्ति अवैध रूप से इधर-उधर ठेले लगाकर सामान बेच रहे हैं, जिससे बस स्टैंड क्षेत्र में अराजक स्थिति बनी हुई है।

पहले भी की गई थी शिकायत

बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की गई थी। लेकिन, लगभग 20 दिन बीत जाने के बावजूद न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही समस्या का समाधान निकल पाया है।

एसोसिएशन ने मांग की है कि बस स्टैंड परिसर में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए, अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए, ठेले-रेहड़ी को निर्धारित स्थानों पर ही बैठाया जाए, आवारा पशुओं पर नियंत्रण किया जाए तथा बस स्टैंड के अंदर वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई जाए। साथ ही बस स्टैंड परिसर में यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके और बस संचालन सुगम हो सके।

Related Articles