[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में बस ड्राइवर से लाठी और सरियों से मारपीट:घायल हालत में अस्पताल में भर्ती, टैक्सी हटाने के लिए कहने पर हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में बस ड्राइवर से लाठी और सरियों से मारपीट:घायल हालत में अस्पताल में भर्ती, टैक्सी हटाने के लिए कहने पर हमला

चूरू में बस ड्राइवर से लाठी और सरियों से मारपीट:घायल हालत में अस्पताल में भर्ती, टैक्सी हटाने के लिए कहने पर हमला

चूरू : चूरू में पुराना बस स्टैंड के पास टैक्सी हटाने को लेकर हुए विवाद में एक बस ड्राइवर से मारपीट की गई। घायल ड्राइवर को उसके साथियों ने डीबी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। रतननगर के वार्ड 15 निवासी सद्दाम ने बताया कि वह चूरू-रामगढ़ रूट पर चलने वाली निजी बस का ड्राइवर है। शनिवार दोपहर वह चूरू से बस लेकर रामगढ़ जाने वाला था। बस बूथ पर खड़ी थी, तभी उसने रास्ते में खड़ी टैक्सी गाड़ी हटाने के लिए टैक्सी ड्राइवर से कहा।

इसी बात पर गोपाल और प्रमोद नामक व्यक्तियों ने लाठी और सरियों से उस पर हमला कर दिया। सद्दाम के शोर मचाने पर साथी बस ड्राइवर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसे बचाया।

घायल सद्दाम को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। मारपीट की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र मीणा अस्पताल पहुंचे और घायल ड्राइवर से घटना की जानकारी ली। फिलहाल सद्दाम का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में अन्य बस ड्राइवरों की भीड़ जमा हो गई।

Related Articles