[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में नगर परिषद की कार्रवाई:83 प्लास्टिक मांझे के रोल जब्त, लोगों से नहीं खरीदने की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में नगर परिषद की कार्रवाई:83 प्लास्टिक मांझे के रोल जब्त, लोगों से नहीं खरीदने की अपील

सुजानगढ़ में नगर परिषद की कार्रवाई:83 प्लास्टिक मांझे के रोल जब्त, लोगों से नहीं खरीदने की अपील

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ नगर परिषद की टीम ने शनिवार की शाम प्लास्टिक मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मांझा जब्त किया। कार्यवाहक आयुक्त चारवी ने बताया कि सूचना पर शहर के मांडेता क्षेत्र में आरटीआई रोड पर आरजू पतंग से 83 बड़े गट्टे प्लास्टिक मांझे के पकड़े। बाद में इस मांझे को जला दिया गया।

प्लास्टिक मांझा न खरीदने की अपील

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर खतरनाक प्लास्टिक मांझे के खिलाफ टीम बनाई गई थी। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक मांझा नहीं खरीदने की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक मांझे की सूचना नगर परिषद के कर्मचारियों को दी जा सकती है।

ये रहे शामिल

कार्रवाई करने वाली टीम में एईएन विक्रम जोरवाल, कार्यवाहक आयुक्त चारवी, एसआई ओमप्रकाश स्वामी, आरआई मुन्नालाल मीणा, जमादार नितेश, शिव भगवान, नोरतन, अनिल, संदीप, रणजीत, नरेन्द्र, विष्णु आदि शामिल रहे।

Related Articles