[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इमरान सरकेल का स्टेट हज इंस्पेक्टर मे चयन एवं ‌ मुंबई में हुई ट्रेनिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इमरान सरकेल का स्टेट हज इंस्पेक्टर मे चयन एवं ‌ मुंबई में हुई ट्रेनिंग

इमरान सरकेल का स्टेट हज इंस्पेक्टर मे चयन एवं ‌ मुंबई में हुई ट्रेनिंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय से इमरान सरकेल को ‌ हज ट्रेनर के लिए चयन किया गया है जिसकी ट्रेनिंग मुंबई भारतीय हज कमेटी द्वारा दी जा रही है जिसकी नियत खिदमत की हो उसे अल्लाह अपने घर बुलाता है चूरू के इमरान सरकेल का सेन्ट्रल हज कमेटी मुंबई द्वारा जारी मैरिट मे चूरू के इमरान सरकेल का चयन किया गया ये चयन पेपर और इंटरव्यू पर आधारित था ध्यान मे रहे इसे पहले इमरान सरकेल का चयन हज 2026 हज ट्रेनर मे भी हुवा है आज आये रिजल्ट मे इनका चयन स्टेट हज इंस्पेक्टर राजस्थान मे हुवा है ये हज 2026 के हुज्जाज -ए -इकराम का हज सेशन 2026 मे सऊदी उनके साथ रहकर खिदमत करेंगे और उनकी सुविधा का निरिक्षण करेंगे इमरान सरकेल को हुज्जाज-ए-इकराम की खिदमत करते हुए 20 साल हो गए है और निशुल्क कैम्प लगाकर हाजीयो के फॉर्म भरना और उनकी खिदमत करते आये है।

Related Articles