[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हैदराबाद में बावलिया बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा:19 से 23 जनवरी तक आयोजन, चिड़ावा सहित राजस्थान के मंदिरों को निमंत्रण दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़तेलंगानाराज्य

हैदराबाद में बावलिया बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा:19 से 23 जनवरी तक आयोजन, चिड़ावा सहित राजस्थान के मंदिरों को निमंत्रण दिया

हैदराबाद में बावलिया बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा:19 से 23 जनवरी तक आयोजन, चिड़ावा सहित राजस्थान के मंदिरों को निमंत्रण दिया

हैदराबाद : हैदराबाद के चूड़ी बाजार स्थित खेमदास मठ परिसर में परमहंस पंडित गणेश नारायण ‘बावलिया बाबा’ का एक मंदिर निर्माणाधीन है। इस नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 19 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस महोत्सव के लिए राजस्थान के विभिन्न प्रमुख धार्मिक स्थलों पर निमंत्रण पत्र दिए गए हैं।

इन मंदिरों को दिए गए निमंत्रण पत्र

इस पांच दिवसीय महोत्सव में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन की तैयारियों के तहत, हैदराबाद से गणेश फाउंडेशन के पदाधिकारी चिड़ावा पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम बावलिया बाबा समाधि और साधना स्थल पर निमंत्रण पत्र अर्पित किया। इसके बाद, शहर के कल्याण राय मंदिर में भी निमंत्रण दिया गया। दल के सदस्यों ने बताया कि हैदराबाद में रहने वाले प्रवासियों ने मंदिर निर्माण का कार्य किया है और अब वे प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देवी-देवताओं को निमंत्रण देने आए हैं।

इसके बाद, दल ने रानी सती मंदिर, खाटू श्यामजी, सालासर बालाजी, केढ़ सती मंदिर और बुगाला धाम के ट्रस्टियों एवं सदस्यों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया।

देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र

निमंत्रण कार्यक्रम के दौरान गणेश फाउंडेशन हैदराबाद से जुड़े पदाधिकारी और भक्तगण उपस्थित रहे। इनमें विकास मोदी, विकास केडिया, शिशिर केडिया, आशीष केडिया, आशीष नेमानी, गोपाल भालोटिया, कृष्ण केडिया और मनीष शर्मा शीतलावाला शामिल थे। फाउंडेशन के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि यह मंदिर हैदराबाद और दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनेगा।

Related Articles