बदमाशों का जुलूस निकालते हुए माफी मंगवाने पहुंची पुलिस:ठेले पर हफ्ता वसूलने पहुंचे थे, तोड़फोड़ कर सामान फेंका; बोले- गलती हुई माफ करो
बदमाशों का जुलूस निकालते हुए माफी मंगवाने पहुंची पुलिस:ठेले पर हफ्ता वसूलने पहुंचे थे, तोड़फोड़ कर सामान फेंका; बोले- गलती हुई माफ करो
चित्तौड़गढ़ : पुलिस ने ठेला संचालक से मारपीट करने वाले 4 बदमाशों की परेड निकाली। पुलिस बदमाशों को उसी ठेले के सामने ले गई जहां 2 दिन पहले चारों ने दहशत फैलाई थी। बदमाशों ने पानीपुरी का ठेला लगाने वाले युवक से हफ्ता मांगा था। उसने मना किया तो तोड़फोड़ और मारपीट कर वहां से भाग गए थे।
ठेले के सामने खड़े होकर चारों आरोपी एक ही बात बोलते रहे- गलती हो गई माफ करो। मामला चित्तौड़गढ़ के सदर थाना इलाके का गुरुवार दोपहर का है। तोड़फोड़ का एक वीडियो भी सामने आया था। मौके पर DSP बृजेश सिंह के साथ सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, अनुसंधान अधिकारी ASI मुरलीदास सहित थाने का पूरा जाब्ता मौके पर मौजूद रहा।

हफ्ता वसूली के लिए ठेले का सामान पलटा था
DSP शहर बृजेश सिंह ने बताया- पानी-पूरी और वड़ा पाव का ठेला लगाने वाले शंकर लाल पुत्र नाथूलाल डांगी ने सदर थाने में मारपीट और ठेले का सामान तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि हफ्ता वसूली के लिए उससे मारपीट की है। रिपोर्ट पर गुरुवार को दीपेश पुत्र किशनलाल गमेती, घनश्याम पुत्र कैलाश गिरी, दीपक जायसवाल और उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला।
DSP ने बताया- यह जुलूस खास तौर पर इसलिए निकाला गया ताकि आम लोगों और ठेले वालों के मन से डर निकल सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी व्यापारी, ठेले वाले या आम नागरिक के साथ गलत करता है, तो उसे बिना डरे पुलिस को सूचना देनी चाहिए। पुलिस हर हाल में पीड़ित के साथ खड़ी रहेगी। DSP ने यह भी बताया कि इस मामले में कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देखें बदमाशों का जुलूस…



ठेले का सामान सड़क पर फेंक दिया था
सदर थाना पुलिस के अनुसार, 6 जनवरी की रात को शंकर लाल ने रोज की तरह राजीव गांधी पार्क के बाहर वड़ा पाव और पानीपुरी का ठेला लगाया था। उसी दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उससे रोज का हफ्ता देने की मांग करने लगे। जब शंकर लाल ने पैसे देने से मना किया तो बदमाश गुस्से में आ गए और उसके ठेले में जमकर तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने सारा सामान सड़क पर फेंक दिया, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ।
इसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों को चिह्नित कर पकड़ लिया।
पुलिस जिंदाबाद के नारे लगते रहे
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को राजीव गांधी पार्क के बाहर उसी जगह ले जाकर जुलूस निकाला, जहां उन्होंने ठेले वालों के साथ बदसलूकी की थी। जुलूस के दौरान आरोपी हाथ जोड़कर चलते हुए अपनी गलती की माफी मांगते नजर आए। इस दौरान वहां मौजूद ठेले वालों और आम लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी पहले भी कई बार शराब पीकर इलाके में उत्पात मचाते थे और ठेले वालों से पैसे वसूलते थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000102


