शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में चार करोड़ से अधिक की बिक्री, ढाई लाख दर्शकों ने किया भ्रमण
शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में चार करोड़ से अधिक की बिक्री, ढाई लाख दर्शकों ने किया भ्रमण
झुंझुनूं : आबूसर हाट में आयोजित शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला आमजन के भरपूर समर्थन के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 10 दिवसीय इस मेले के पहले सात दिनों में अब तक चार करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है, जबकि लगभग ढाई लाख दर्शक मेले का भ्रमण कर चुके हैं। मेले में हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों एवं पर्यटन गतिविधियों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
मेले के अंतर्गत गुरुवार को दिन के समय पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता वॉलीबॉल स्मैशिंग (पुरुष वर्ग) का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता रैम्प, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित हुई, जिसमें कुल 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 11 मैच खेले गए, जिनमें बनगौठड़ी की टीम ने प्रथम तथा नारनौल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता टीमों को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नेहा झाझड़िया एवं जिला रसद अधिकारी निकिता राठौड़ द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन मालीराम ओला ने किया। मेले के सफल संचालन में मेला प्रभारी नीरज, वरिष्ठ सहायक अमित कुमार जांगिड़, वरिष्ठ सहायक विरेंद्र सिंह सहित अन्य कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आज के कार्यक्रम
मेले के तहत शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें लोक कला एवं संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000321


