रेसर सुनील का झुंझुनूं में भव्य स्वागत, 18 दिनों की दौड़ के बाद कन्याकुमारी के लिए रवाना
रेसर सुनील का झुंझुनूं में भव्य स्वागत, 18 दिनों की दौड़ के बाद कन्याकुमारी के लिए रवाना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : लंबी दूरी के रेसर सुनील ने 18 दिनों तक लगातार दौड़ते हुए अंबेडकर भवन, झुंझुनूं पहुंचकर एक नया मील का पत्थर स्थापित किया। समाज के बंधुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और आज सुबह डीजे के साथ एक बाइक रैली निकालकर उन्हें कन्याकुमारी की ओर रवाना किया गया। सुनील अपनी इस यात्रा में चार महीनों में कुल 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जिसमें वे प्रतिदिन औसतन 70 किलोमीटर दौड़ेंगे।
अंबेडकर भवन के संरक्षक महावीर सानेल की अगुवाई में समाज के लोगों ने सुनील का स्वागत किया। उन्हें माला, साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। महावीर सानेल ने बताया कि वेलफेयर सोसायटी की ओर से यह सम्मान किया गया, जो सुनील की दृढ़ता और समर्पण की सराहना है। सुनील की इस यात्रा का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और प्रेरणा प्रदान करना है।
आज सुबह अंबेडकर भवन से शुरू हुई बाइक रैली डीजे की धुनों के साथ अंबेडकर पार्क, पीरूसिंह सर्किल, रेलवे स्टेशन होते हुए पूरा की ढाणी तक पहुंची। सीताराम बास बुडाना और अनिल बेसरवाल ने जानकारी दी कि सुनील ने 19वें दिन की शुरुआत अंबेडकर भवन में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की। इसके बाद अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा और शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही पीरूसिंह सर्किल पर शहीदों को नमन किया गया। इसके बाद सुनील कन्याकुमारी की ओर रवाना हो गए। वे कन्याकुमारी पहुंचकर वापस सांगलिया धुनी तक दौड़ते हुए लौटेंगे।
इस कार्यक्रम में वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक महावीर सानेल, रामस्वरूप रसोड़ा, तनसुख सानेल, इंद्राज सिंह भूरिया, डॉक्टर महेंद्र सानेल, मुकेश गोठवाल, जितेंद्र गर्वा, संदीप टंडन, राजेश हरिपुरा, संदीप पाटिल, मानसिंह गुरावा, मदनलाल गुडेसर, सीताराम बास बुडाना और अनिल बेसरवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह घटना स्थानीय समुदाय में उत्साह और प्रेरणा का स्रोत बनी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000502


