[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर सीएचसी में कर्मचारियों के परिचय पत्र नहीं:ड्रेस कोड का पालन भी नहीं कर रहे थे, बीसीएमओ ने दिए सुधार के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर सीएचसी में कर्मचारियों के परिचय पत्र नहीं:ड्रेस कोड का पालन भी नहीं कर रहे थे, बीसीएमओ ने दिए सुधार के निर्देश

श्रीमाधोपुर सीएचसी में कर्मचारियों के परिचय पत्र नहीं:ड्रेस कोड का पालन भी नहीं कर रहे थे, बीसीएमओ ने दिए सुधार के निर्देश

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) डॉ. पंकज कुमार शर्मा ने सोमवार को क्षेत्र की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, श्रीमाधोपुर के साथ-साथ उप स्वास्थ्य केंद्र खन्नीपुरा, शिवरामकाबास और कोटड़ी सिमारला का भी दौरा किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, श्रीमाधोपुर के निरीक्षण में स्टाफ उपस्थित मिला, लेकिन कई कर्मचारियों के पास परिचय पत्र नहीं थे और वे ड्रेस कोड का पालन भी नहीं कर रहे थे। इस पर बीसीएमओ डॉ. शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ‘मां योजना’ के तहत अस्वीकृत दावों (रिजेक्टेड क्लेम) के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। डॉ. शर्मा ने ‘मां योजना’ के पैकेज में वृद्धि और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत स्वीकृत डीडीसी से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए गए।

डॉ. शर्मा ने बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को नियमित रूप से चालू रखने के लिए भी कहा। इसके अलावा, चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को रोगियों के साथ शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार करने पर विशेष जोर देने को कहा गया।

निरीक्षण के अंत में आभा आईडी (ABHA ID) और परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिसमें प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बीसीएमओ ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

Related Articles