[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हथियार लेकर घूम रहा था 19 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर:एक पिस्टल और 15 कारतूस जब्त, वारदात की फिराक में था बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

हथियार लेकर घूम रहा था 19 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर:एक पिस्टल और 15 कारतूस जब्त, वारदात की फिराक में था बदमाश

हथियार लेकर घूम रहा था 19 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर:एक पिस्टल और 15 कारतूस जब्त, वारदात की फिराक में था बदमाश

सीकर : सीकर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजेश उर्फ राजू भांवरिया को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 15 कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी इन्हें लेकर अपने गांव में घूम रहा था। जहां से पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। धोद थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में यह कार्रवाई की है।

थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया- बीती शाम (30 दिसंबर) वह इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गणेशपुरा गांव में चार तलाई में हार्डकोर अपराधी राजेश उर्फ राजू भांवरिया हथियार लेकर घूम रहा है।

इस सूचना पर तुरंत पुलिस टीम वहां पर पहुंची। जहां से पुलिस ने आरोपी राजेश भांवरिया(25) उर्फ राजू निवासी गणेशपुरा को गिरफ्तार किया है। साइबर सेल के कॉन्स्टेबल राकेश के इनपुट पर यह पूरी कार्रवाई हुई। अब पुलिस आरोपी राजू निवासी गणेशपुरा से पूछताछ कर रही है कि वह हथियार लेकर कहां से आया और किस वारदात करने की फिराक में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था।

Related Articles