350 साल पुराने भैंरूबाबा आश्रम का रास्ता अतिक्रमण मुक्त:विधायक और सरपंच की सहभागिता से खुला मुख्य मार्ग
350 साल पुराने भैंरूबाबा आश्रम का रास्ता अतिक्रमण मुक्त:विधायक और सरपंच की सहभागिता से खुला मुख्य मार्ग
रींगस : रींगस के ग्राम पंचायत सुजाना में स्थित लगभग 350 साल पुराने भैंरू बाबा मंदिर और आश्रम के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटा दिया गया है। खंडेला विधायक सुभाष मील के प्रयासों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ये रास्ता अतिक्रमण मुक्त हो सका। इस उपलब्धि पर गांववासियों ने गुरुवार को एक स्वागत समारोह आयोजित किया। इसमें विधायक सुभाष मील, पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप सिंह फोगावट, सरपंच प्रतिनिधि रजनीश फोगावट, उपसरपंच ओनाड़ सिंह शेखावत और पलासिया जोहड़ा धाम के महंत तारादास महाराज का फूल-मालाओं और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
विधायक मील ने बताया कि कई सालों से बंद पड़ा ये रास्ता खुलने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन को भी आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने आवागमन को और बेहतर बनाने के लिए सड़क निर्माण की मांग की। विधायक मील ने आश्वासन दिया कि आने वाले बजट में इस सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा। इसके अलावा, ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत गांव की मुख्य सड़क से मीणा मोहल्ला तक सड़क और पानी की समस्या के समाधान के लिए ट्यूबवेल निर्माण की भी मांग की, जिस पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर पर जयसिंह समर्थपुरा सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000420


