मूंग तुलाई में किसानों से धोखाधड़ी का आरोप:किसान बोले-हमसे खरीदकर MSP पर बेची, 24 दिसंबर को प्रदर्शन
मूंग तुलाई में किसानों से धोखाधड़ी का आरोप:किसान बोले-हमसे खरीदकर MSP पर बेची, 24 दिसंबर को प्रदर्शन
सादुलपुर : सादुलपुर के सिद्धमुख स्थित मूंग तुलाई एवं ग्रेडिंग केंद्र पर किसानों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे 24 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे।
किसानों का आरोप है कि टोकन के आधार पर लाई गई अच्छी गुणवत्ता वाली मूंग को तुलाई और ग्रेडिंग के बाद यह कहकर वापस लौटा दिया जाता है कि वह मानक के अनुरूप नहीं है। हालांकि, वही मूंग केंद्र पर मौजूद व्यापारी समूहों द्वारा 6500 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाती है और फिर एमएसपी दरों पर दोबारा तुलाई करवाई जाती है।
किसानों के अनुसार, एक बार माल वापस लौटाने में उन्हें प्रति क्विंटल लगभग 300 रुपए का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि इस प्रक्रिया से केवल उन्हें नुकसान हो रहा है, जबकि व्यापारी वर्ग को अनुचित लाभ मिल रहा है।
इस मामले में किसानों ने 22 दिसंबर को सादुलपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 23 दिसंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ और अच्छी गुणवत्ता वाली मूंग की तुलाई शुरू नहीं की गई, तो वे 24 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे सिद्धमुख तुलाई केंद्र पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
किसानों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उन्हें राहत दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय विनोद सिहाग, सुरेश, बलवंत राव सहित कई किसान उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1974042


