[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राठौड़ बोले-चुनाव में भैरूजी का भूत आता है क्या ?:पता नहीं क्या फैसला कर डालते हो, कमीशन मांगना संसदीय लोकतंत्र पर कालिख


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

राठौड़ बोले-चुनाव में भैरूजी का भूत आता है क्या ?:पता नहीं क्या फैसला कर डालते हो, कमीशन मांगना संसदीय लोकतंत्र पर कालिख

राठौड़ बोले-चुनाव में भैरूजी का भूत आता है क्या ?:पता नहीं क्या फैसला कर डालते हो, कमीशन मांगना संसदीय लोकतंत्र पर कालिख

सरदारशहर : विधायक निधि में कमीशन के मामले को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। संसदीय लोकतंत्र पर कालिख है। राजस्थान की इस तरह की कार्य संस्कृति नहीं रही है। साथ ही राठौड़ ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि चुनाव के समय आप में कौनसा भैरू जी का भूत आ जाता है।

विकास कार्यों की मिली सौगात

दरअसल पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सोमवार को चूरू जिले के सरदारशहर पहुंचे थे। जहां उन्होंने रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित अग्निशमन केंद्र परिसर आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।जिसमें रीको औद्योगिक क्षेत्र में नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र, प्रमुख सड़कों का निर्माण, हाईमास्ट लाइटिंग और डिवाइडर शामिल हैं।

राठौड़ ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर अपनी बात रखी। साथ ही नगर निकाय चुनाव में पार्टी को वोट देने की अपील की।
राठौड़ ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर अपनी बात रखी। साथ ही नगर निकाय चुनाव में पार्टी को वोट देने की अपील की।

इस दौरान सरदारशहर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, “ना जाने जब चुनाव आता है तो कौनसा भैरू जी का भूत आप पर चढ़ता है कि आप फैसला क्या कर डालते हो। खैर अब तो अलग बात है। अब नगर की सरकार के चुनाव में आप कड़ी से कड़ी जोड़ोगे।”

कमीशन मांगने वाले वीडियो को लेकर बोले-ये दुर्भाग्यपूर्ण

विधायक निधि में कमीशन मांगने के वीडियो को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा-ये दुर्भाग्यपूर्ण है। संसदीय लोकतंत्र पर कालिख है। मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है जो मामले की जांच कर रही है। सदाचार कमेटी में भी ये मामला गया है। राजस्थान की इस तरह की कार्य संस्कृति नहीं रही है।

अरावली को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना

अरावली को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अरावली को लेकर सरकार सजग है। अरावली को बचाना सभी का धर्म है। अरावली में अब तक 1007 खनन के पट्टे दिए गए हैं। जिसमें 700 गहलोत साहब ने दिए हैं।

आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

राठौड़ बोले-सरदारशहर विकास का सरदार बना

इससे पहले राठौड़ ने कहा-रीको औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना से औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ पूरे शहर को आपातकालीन सेवाओं में त्वरित और प्रभावी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे आगजनी एवं अन्य आपदाओं के समय जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। राठौड़ ने यह भी कहा कि सरदारशहर विकास का सरदार बन गया है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान समारोह में सभापति राजकरण चौधरी, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा और चूरू विधायक हरलाल सहारण सहित नगर परिषद के वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

Related Articles