किशनपुरा बस अड्डे के पास कार दुर्घटना:पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, पांच लोग सुरक्षित
किशनपुरा बस अड्डे के पास कार दुर्घटना:पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, पांच लोग सुरक्षित
सादुलपुर : सादुलपुर के निकटवर्ती गांव किशनपुरा बस अड्डे के पास सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई। पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक कार टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि कार में सवार सभी पांच लोग इस हादसे में सुरक्षित बच गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना सोमवार सुबह के समय हुई, जब सड़क पर सामान्य आवाजाही थी। पराली से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर आगे चल रही थी, तभी पीछे से आ रही कार उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार चंडीगढ़ नंबर की बताई जा रही
किशनपुरा के उप सरपंच ओमवीर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार चंडीगढ़ नंबर की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार किसकी थी और उसमें सवार युवक कौन थे। हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
पांच युवक थे कार में सवार
जानकारी के अनुसार कार में चालक सहित कुल पांच युवक सवार थे। टक्कर के बाद सभी युवक गाड़ी से बाहर निकल आए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित सड़क से हटाया गया।
हादसे के बाद कुछ देर बाधित रहा यातायात
दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए किशनपुरा बस अड्डे के पास यातायात प्रभावित रहा। क्षतिग्रस्त कार और ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क से हटाने के बाद आवागमन धीरे-धीरे सामान्य हो सका। स्थानीय लोगों ने सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत जताई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972775
