[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीदासर में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित:उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों को मिला लाभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़बीदासरराजस्थानराज्य

बीदासर में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित:उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों को मिला लाभ

बीदासर में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित:उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों को मिला लाभ

बीदासर : बीदासर में सोमवार को पंचायत समिति सभागार में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी अमीलाल यादव ने की। एसडीएम यादव ने सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

शिविर के दौरान राजस्व विभाग ने 68 किसानों को किसान गिरदावरी ऐप की जानकारी दी। इसके साथ ही, 13 किसानों के मोबाइल में गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाया गया और 4 कृषकों का एफआरसी किया गया। पंचायतीराज विभाग की ओर से विश्वकर्मा पेंशन योजना में 3 श्रमिकों का चिह्नीकरण किया गया। विभाग ने 6 व्यक्तिगत शौचालयों के आवेदन भी प्राप्त किए और 6 प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया।

समाज कल्याण विभाग ने पालहार योजना के 5 और पेंशन योजना के 32 लाभार्थियों का सत्यापन किया। चिकित्सा विभाग की टीम ने 190 ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। इसके अलावा, 48 लोगों की बीपी व शुगर की जांच और स्क्रीनिंग की गई।

विद्युत विभाग द्वारा 7 क्षतिग्रस्त बिजली पोल हटाकर उनके स्थान पर नए पोल लगाए गए। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी राजुराम, तहसीलदार राजु देवी बुनकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles