रींगस में 62 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन:रोटरी क्लब के 114वें निशुल्क शिविर में 168 मरीजों की जांच
रींगस में 62 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन:रोटरी क्लब के 114वें निशुल्क शिविर में 168 मरीजों की जांच
रींगस : रींगस में रोटरी क्लब का 114वां निशुल्क मासिक चिकित्सा व नेत्र चिकित्सा शिविर रविवार शाम 7 बजे तक रामानंद पाठशाला में आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 168 रोगियों की जांच कर दवाइयां दी गईं और उनका उपचार किया गया। इनमें से 114 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 62 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया।
चयनित नेत्र रोगियों को जयपुर ले जाकर पूरी तरह निशुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा। रोगियों और उनके साथ जाने वाले परिजनों के लिए रहने, खाने और विश्राम सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। ऑपरेशन के बाद उन्हें वापस रींगस छोड़ा जाएगा।
शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. अजय सक्सैना, सह प्रांतपाल डॉ. भंवर सिंह ताखर, पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता और झाबर गांधी बिजारनियां ने गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर संयोजक झाबरमल निठारवाल ने बताया कि 162 रोगियों की जांच कर निशुल्क उपचार किया गया। 114वें मासिक शिविर में 114 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमें से कालापानी और मोतियाबिंद जैसे जटिल 62 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया।
शिविर में डॉ. अजय सक्सेना ने होम्योपैथिक चिकित्सा प्रदान की, जबकि प्रदेश के प्रथम पीएचडी फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. भंवर सिंह ताखर ने फिजियोथैरेपी चिकित्सा सेवाएं दीं। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशा गांधी और उनकी टीम ने नेत्र रोगियों की जांच कर उनका उपचार किया।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता ने बताया कि क्लब ने अब तक लगाए गए शिविरों में 3141 लोगों को निशुल्क ऑपरेशन करवाकर आंखों की रोशनी लौटाई है, जो एक सराहनीय कार्य है। इस कार्य के लिए क्लब पदाधिकारियों को कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया है। अगला मासिक शिविर 18 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने में दीनदयाल पंवार, नर्सिंग स्टाफ प्रिया, दुर्गेश, मनीषा, रंजीता, सुमित काबरा, रोटेरियन झाबरमल बिजारनियां, अर्जुन सिंह, रघुनाथ जाट (एसबीआई), सुभाष बिजारणिया, एडवोकेट दीपक बाजिया, अनुष सैन, हिमांशु कुमावत, दिग्वेंद्र सिंह, नितेश सांमरिया, कमलेश धायल, प्रिंस योगी सहित सीसीए शिक्षण संस्थान के स्काउट आदि ने अपनी सेवाएं दीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972282


